Logo
  • Home
  • Council
    • About US
    • Vision
    • Mission
    • Our Campaigns
    • Rules and Regulation
    • MOU
    • Circular
  • Our Leadership
    • Chairman
    • Central Committee
    • State Committee
    • Central Organisation Structure
  • Central Boards
    • Plantation Board
    • Climate Change Board
    • Forest And Wild Life Protection Board
    • Education Board
    • Environmental Social Guidelines Board
  • Services
    • Social Recognisation
      • Paryavaran Yodha Award Form
      • Prakarti Yodha Award Form
    • Key Intiative
    • ESG Audit
    • Tenders
    • Education
      • Green Warrior Club
      • Green Startups
      • Green Internships
  • Join Us
    • Volunteer
    • Career
    • Be a Member
  • Media
    • News
    • Photo Gallery
    • Video Gallery
    • Important Notices/ Circulars
    • Achievements
    • Updates & Alerts
  • Contact Us
    • Important Contact
    • FAQ'S
    • Support
  • Blogs

Gallery

Our Central Education Director, Mr. Vikram Sharma, attended a heartwarming program conducted by the Pink City Press Club where young children showcased their incredible skills. Invited as a Guest of Honor, Mr. Sharma proudly represented our council at this vibrant event. Performances includes captivating dance, powerful self-defense, imaginative drawings, and a truly impactful skit on the critical issue of climate change. It's wonderful to see our youth not only talented but also aware!! Vikram Sharma ji along with Jaipur Mayor Madam Soumya Gurjar, prominent social leader Shree Ravi Naiyar Ji, and Shree Gopal Sharma Ji (MLA, C-Scheme constituency) proudly awarded certificates and gifts. To celebrate their amazing efforts, the council also provided beautiful backpacks to all participants

माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया राजस्थान जयपुर चैप्टर के स्थापना दिवस और रिस्पॉन्सिबल माइनिंग पर कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के वाइस चेयरमैन तुषार शर्मा जी को सम्मान मिला। तुषार शर्मा जी ने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद की ओर से प्रतिनिधित्व किया और आयोजकों को एक महान पहल के लिए बधाई दी और सच्चे टिकाऊ विकास के लिए "पर्यावरण मंजूरी बाध्यता" से "पर्यावरण मंजूरी प्रतिबद्धता" में बदलाव पर जोर दिया। जिम्मेदार खनन को अनुपालन से परे जाना चाहिए - यह एक दीर्घकालिक पर्यावरणीय जिम्मेदारी होनी चाहिए। इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए एमईएआई जयपुर को बधाई

MOEFCCPC SURAT DISTRICT गुजरात प्रदेश अध्यक्ष शकन भाई खाट जी के मार्गदर्शन से ओर सूरत डिस्ट्रिक्ट अध्यक्ष माननीय चंद्रभान सोनावने जी की आगेवानी में कार्यक्रम कराया गया। सूरत डिस्ट्रिक्ट, तालुका चोरियासी, गांव मोरा टेकडा में गांव के लोगों को पर्यावरण के बारे में जानकारी दी गई और तालुका अध्यक्ष भावना पटेल जी का स्वागत किया गया, सूरत डिस्ट्रिक्ट के डायरेक्टर आशीष देसाई जी का भी स्वागत किया गया।

आज राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा जी के जन्मदिन के उपलक्ष में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद ईकाई (भारत) की ओर से न्यू हायर सेकेंडरी स्कूल में पेड़ और ट्री गार्ड लगाकर साथ में 500 टी-शर्ट 500 टोपी पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद की ओर से जन्मदिन के उपलक्ष में कार्यकर्ताओं को भेंट स्वरूप देकर पर्यावरण संकल्प कार्यक्रम जन्मदिन के उपलक्ष में किया गया इस कार्यक्रम में राजस्थान पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष देशराज वर्मा और काउंसिल के जिला प्रमुख अधिकारी जितेंद्र चौधरी और काउंसलिंग के प्रदेश डायरेक्टर रमेश अग्रवाल व काउंसलिंग के प्रदेश सदस्य पत्रकार पुष्पेंद्र कुमार जी और सैकड़ो की संख्या में काउंसलिंग के कार्यकर्ता आज न्यू हायर सेकंडरी विद्यालय मैं उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

MOEFCC PROMOTION COUNCIL (INDIA) Awareness meeting at Aalo West Siang District,Roing, Lower Dibang Xalley,Namsai District, Tezu Arunachal Pradesh on 19th,20th 21st and 22nd February 2025

Moefcc Promotion Council (India) participated in an International Conference on Environment held in Dubai on 21st February 2025. Our Vice Chairman Mr. Udayan Kulshreshtha and Mr. Shyam Nagar represented the Council and also provided inputs on the Programs, Campaign and scheme of Moefcc Promotion Council in India in the context of environment.

आज नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद हरियाणा के चेयरमैन श्री भारत शर्मा जी ने हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नयाब सैनी जी से शिष्टाचार भेंट की। इस आत्मीय मुलाकात के दौरान श्री भारत शर्मा जी ने मुख्यमंत्री जी को परिषद के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया साथ ही प्रदेश के उज्जवल पर्यावरणीय भविष्य की ओर एक मजबूत कदम की ओर अग्रसर योजनाओं को प्रस्तुत भी किया। इस अवसर पर केंद्रीय निदेशक श्री पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह जी एवं दिल्ली राज्य के वाइस चेयरमैन श्री सुरेंद्र राव जी के साथ पदाधिकारी भी मौजूद रहे। यह मुलाकात प्रेरणा, संवाद और पर्यावरणीय समर्पण का संगम रही, जहाँ प्रदेश की हरियाली और सतत विकास को लेकर विचारों का आदान-प्रदान हुआ।

वर्ल्ड एनजीओ दिवस के उपलक्ष में रक्षासूत्र फाउंडेशन ,व्हाइट बॉक्स मीडिया,और पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल ऑडिटोरियम मे एनजीओ सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें 31 एनजीओ का सम्मान किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद मंजू शर्मा ने दीप प्रज्ज्वल कर शुरुआत की एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद भारत के चेयरमैन राहुल द्विवेदी ने की कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण लोहाना,नीरज शर्मा,सारिका चौधरी, मानस त्रिवेदी,रिया भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज सेवा में बेहतरीन कार्य करने वाली समाज सेवी संस्थानों को प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा इस कार्यक्रम में परिषद की केंद्रीय टीम से निदेशक रश्मि शर्मा, सहायक निदेशक सिद्धि जौहरी, ओ.एस.डी कुलदीप सुरोलिया,राजस्थान राज्य चेयरमैन देशराज वर्मा, म.प्र. चेयरमैन हीरालाल पाटीदार,जिला प्रमुख अधिकारी साहिल शर्मा,रामकिशन शर्मा,रोहितास खीचड़ इत्यादि अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

महाराष्ट्र पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के राज्य निदेशक प्रदीप कुमार क्षत्रिय द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अतंर्गत कार्य करने वाले पर्यावरण योद्धाओं का सम्मान समारोह और वृक्ष संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महाराष्ट्र में कई जिलों से आए एनजीओ सामाजिक संगठनों ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्यातिथि परिषद के भारत के चेयरमैन राहुल द्विवेदी रहे एवं अध्यक्षता क्षेत्र के विधायक राजेश दादा पदवी,मेयर अजय भैया परदेसी सहित केंद्रीय निदेशक अनिल दूत मध्यप्रदेश के चेयरमैन हीरालाल पाटीदार,गुजरात परिषद चेयरमैन शकन भाई खाट,दमन द्वीप से डॉ बलवंत पटेल, गांधीनगर से देवशी भाई, और महाराष्ट्र प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद् द्वारा खेतड़ी विधानसभा प्रमुख रामोतार मेघवाल के नेतृत्व में श्री श्याम गेस्ट हाउस खेतड़ी में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में झुंझुनू जिले के खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और वनों के संवर्धन पर चर्चा की गई। जिला प्रमुख अधिकारी रोहिताश खीचड़ के नेतृत्व में उप जिला प्रमुख अधिकारी नीरज कुमार शर्मा का स्वागत और सम्मान किया गया। बैठक के बाद, उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण का कार्य किया और पर्यावरण और वनों की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण और वनों की रक्षा के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर रमेश मेघवाल, जयप्रकाश शर्मा, मनीष शर्मा, नरेश खीचड़, रवि श्योराण सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

MOEFCC Promotion Council Awareness meeting at Anini,Dibang Valley District,Arunachal Pradesh on 04.03.2025

चूरू जिले स्थित ओंकार वाटिका गार्डन ओम कॉलोनी जिला प्रमुख अधिकारी पृथ्वी सिंह शेखावत द्वारा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद की वृक्ष संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय चेयरमैन राहुल द्विवेदी सहित विशिष्ट अतिथि निदेशक रश्मि शर्मा, विभाग सचिव मनीष वर्मा,कुलदीप सुरोलिया,उप निदेशक नरेश टू ,गोपाल बालन,विजय कुमार वर्मा, एवं जिला प्रमुख अधिकारी सीकर रामकिशन शर्मा, झुंझुनू से रोहिताश खीचड़,कोटपुतली से साहिल शर्मा एवं पर्यावरण संरक्षण पुरुस्कार के अवॉर्डी डॉ. हरिलाल रोहिला,ममता वर्मा, संजय, वीरेंद्र आदि जिन्हें एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अधिक पेड़ लगाने और संरक्षण के लिए पुरुस्कृत किया गया इस उपलक्ष में राहुल द्विवेदी ने कहा कि चूरू परिषद की टीम के द्वारा जल्दी ही प्रदेश में सबसे अधिक पेड़ लगाकर चूरू का नाम हरियालो राजस्थान में सबसे पहले जिले में अंकित किया जाएगा हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव जी को हम सब अब पेड़ लगाकर ही नहीं उनका संरक्षण करके भी दिखाएंगे जिससे उनका अभियान सार्थक सिद्ध हो सके।

Taluka level meeting of MEFCC Promotion Council India at ANKLAV talukapanchyat. Dist.Anand.Gujarat.Awerness Generation meeting.date.16/3/2025

आज पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद भारत की समस्त राष्ट्रीय टीम द्वारा परिषद कार्यालय में स्व. पूज्य बाबू जी श्री कदम सिंह जी और पूर्व वाइस चेयरमैन स्व.श्री सत्यपाल सिंह जी को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही वृक्षों के संरक्षण की नई तकनीकों पर चर्चा की गई इस बैठक में केंद्रीय चेयरमैन राहुल द्विवेदी,केंद्रीय वाइस चेयरमैन शैलेश गर्ग ,केंद्रीय निदेशक डॉ. सोहन चौधरी,रश्मि शर्मा,साहना शिवप्पा,सुबोध सिंह,मिहिर जैन,विक्रम शर्मा,सुनील मुद्गल,अनिल दूत,रॉबिंसन स्मिथ,मेजर धीर सिंह, लक्ष्मण लोहाना, केंद्रीय संचालन सचिव विमल शर्मा, केंद्रीय सचिव विभाग प्रदीप कुमार,निजी सचिव राष्ट्रीय चेयरमैन मनीष कुमार,सहित सभी देश के अलग अलग कोने से आए पदाधिकारी मौजूद रहे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन 2070 तक जीरो कार्बन की योजना पर कार्य करने के लिए कमर कस ली है साथ ही देश के हर राज्य हर जिले तक एक पेड़ मां के नाम अभियान को धरातल तक ले जाने का कार्य किया जाएगा।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद ईकाई (भारत) द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में तराक मंगेश आरोलेकर को गोवा प्रदेश चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया। यह कार्यक्रम 2 अप्रैल 2025 को दोपहर 5:00 बजे आयोजित किया गया। इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय चेयरमैन राहुल द्विवेदी की अनुशंसा पर सेंट्रल डायरेक्टर लक्ष्मण लोहाना मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। गोवा के पंजी में यह कार्यक्रम किया गया लोहान ने बताया की नए अध्यक्ष के साथ मिलकर हमारा प्रयास रहेगा स्वच्छ गोवा स्वस्थ गोवा समृद्ध गोवा के देश के प्रधानमंत्री एवं गोवा के मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने की पूरी कोशिश की जाएगी यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और स्थायी विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं एक पेड़ मां के नाम मोदी जी की योजना को आम जनता तक पहुंचाने आम जनता युवाओं को प्रदूषण के प्रति अवेयरनेस कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा! कार्यक्रम का नवनिर्वाचित प्रदेश चेयरमैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया

आज अलवर वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन को ‘एक देश, एक चुनाव’ विषय पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय मंत्री पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय श्री भूपेंद्र यादव जी ने संबोधित किया। सभी पत्रकार बंधुओं से इस विषय पर जागरूकता बढ़ाने की अपील की। एक साथ चुनाव कराने से विभिन्न चुनाव चक्रों से जुड़े वित्तीय खर्चों में भारी कमी आएगी। यह मॉडल प्रत्येक चुनाव के लिए मानव-शक्ति, उपकरणों और सुरक्षा संसाधनों की तैनाती से संबंधित व्यय को भी घटाता है। कार्यक्रम के अंतर्गत अलवर के पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया इस कार्यक्रम में अलवर से विधायक व राजस्थान सरकार के वन मंत्री श्री संजय शर्मा, सिविल लाइंस विधायक श्री गोपाल शर्मा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद भारत के चेयरमैन श्री राहुल द्विवेदी,राजस्थान के चेयरमैन श्री देशराज वर्मा, अलवर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला, आर्या कॉलेज से डॉ. वी. के. अग्रवाल जी अलवर जिला प्रमुख सहित सभी वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद की पेड़ संरक्षण कार्यशाला और से एक पेड़ मां के नाम मुहिम का आयोजन किया गया झुंझुनू के जिला प्रमुख अधिकारी रोहिताश खीचड़ की अगुवानी में कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 महंत पवन जी महाराज (रुपाणा धाम भीमसर) कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय निदेशक( पौधारोपण बोर्ड) सुनील मुद्गल जी ने की , विशिष्ट अथिति केंद्रीय निदेशक श्रीमती रश्मि शर्मा जी ,बीजेपी जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी जी , विशेष अतिथि विशम्बर पूनिया जी ,संजय जांगिड़ पूर्व प्रधान ,महेश जी शर्मा पूर्व सरपंच ,सुनील जी शर्मा ,राजेश जी अग्रवाल ,गजेन्द्र सिंह जी जयपुर ज़िला प्रमुख ,रामकृष्ण जी शर्मा ( जिला प्रमुख सीकर) अशोक जी पाटीदार जी जिला प्रमुख डूंगरपुर,पृथ्वीसिंह जी जिला प्रमुख चूरू,राष्ट्रीय सचिव कुलदीप सुरोलिया जी राजस्थान राज्य सदस्य गोविंद शर्मा जी सुनील शर्मा उपजिला प्रमुख जयपुर और उपजिला प्रमुख झुंझुनूं हितेश खीचड़ व नीरज शर्मा उपस्थित रहे।

मिशन आंबेडकर सोसायटी मेघवाल विकास समिति द्वारा आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर 134 वा जन्मदिवस समारोह बहरोड़ अलवर में किया गया जहां पर मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी के नेतृत्व में दीप प्रज्वलन हुआ इस अवसर पर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद इकाई भारत के केंद्रीय चेयरमैन राहुल द्विवेदी जी भी मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी ने 50 से अधिक पुस्तकालय बनाने की घोषणा की सभी को शिक्षित समाज के सपने को साकार करने के लिए हर सहयोग करने को कहा साथ ही बाबा साहेब के सम्मान के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में किए गए कार्य, योजनाएं बताई उन्होंने कहा बाबा साहब हमारी सोच में सदैव अमर है साथ ही पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने कहा कि हमारी परिषद प्रत्येक पंचायत में एक छोटा फॉरेस्ट एरिया बाबा साहेब के नाम पर भी बनाएगी पर्यावरण के लिए कार्य करने वाले मिशन आंबेडकर सोसायटी के सदस्यों को सम्मानित भी किया जाएगा इस कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद इकाई भारत राहुल द्विवेदी,बनवारी लाल जी पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार , विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ जसवंत यादव जी ,जिला प्रमुख अलवर बलबीर छिल्लर जी,नीलम यादव जी,अशोक चौहान जी,अजय आर्य जी,सुरेंद्र मेहरा जी आदि अतिथि उपस्थित रहे

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद भारत के राजस्थान सीकर जिले के जिला प्रमुख अधिकारी रामकिशन शर्मा जी के नेतृत्व में सीकर जिले में परिषद द्वारा प्लास्टिक मुक्त सीकर अभियान को चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत खाटू श्याम जी की यात्रा के दौरान होने वाली प्लास्टिक की गंदगी को पूर्णतया हटाने के लिए परिषद की टीम प्रतिबद्ध है तथा हर दुकान,घर घर जाके वह मौजूद प्लास्टिक के कचरे को हटाने की अपील की जा रही है प्रथम चरण में सभी से निवेदन करके इसकी शुरुआत की जा रही है तथा इसके पश्चात भी गंदगी करने पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

गुजरात द्वारका में आयोजित "एक पेड़ मां के नाम" वृक्ष संरक्षण कार्यशाला में कार्यक्रम के अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक प्रभुबा मानेक जी की अध्यक्षता में प्रकृति बचाओ के संदेश से शुरू हुआ इस कार्यक्रम में गुजरात के चेयरमैन शकन भाई खाट ने गुजरात टीम को निर्देश दिया कि पेड़ के संरक्षण के साथ साथ प्लास्टिक मुक्त गुजरात का सपना भी सच होगा इस अवसर पर गौशाला जाकर पौधा रोपण किया जिसमे सबसे अधिक बड़,पीपल,नीम के पेड़ लगाए गए

तारीख: 30 अप्रैल 2025 स्थान: राजकीय विद्यालय, शहजादपुर, सोनीपत "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित ज़िला सोनीपत के राजकीय विद्यालय में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के चेयरमैन श्री भारत शर्मा और ग्राम सरपंच श्री दीपक शर्मा के साथ साथ परिषद से हरियाणा राज्य के पदाधिकारियों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। अपने संबोधन में श्री भारत शर्मा ने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ को गोद लें और उसकी देखभाल करें, ताकि हम सब मिलकर आने वाले भविष्य को हरा-भरा और सुरक्षित बना सकें। उन्होंने पेड़ को माँ के प्रति सम्मान के रूप में अपनाने की प्रेरणा दी। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक मूल्यों को एक साथ जोड़ते हुए पूरे क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत बन रहा है।

एक पेड़ मां के नाम कार्यशाला का आयोजन डूंगरपुर. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संर्वधन परिषद की ओर से विजयराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में गुरुवार को "एक पेड़ मां के नाम" कार्यशाला एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता कमलेश भाई शास्त्री, मुख्य अतिथि जनजाति विकास विभाग मंत्री बाबुलाल खराड़ी जी, अध्यक्षता राष्ट्रीय चेयरमैन (Moefccpc)राहुल द्धिवेदी, विशिष्ठ अतिथि चैयरमैन गुजरात एमओईएफसीसीपीसी शकुन खांट, राजस्थान चेयरमैन देशराज वर्मा , पूर्व सांसद व कैबिनेट मंत्री कनकमल कटारा, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुशील कटारा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, , जिला प्रमुख सूर्या अहारी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु पंडया, सभापति अमृत कलासुआ, भाजपा प्रत्याशी बंशीलाल कटारा, राजस्थान चैयरमैन एमओईएफसीसीपीसी देशराज वर्मा,राष्ट्रीय सचिव कुलदीप सुरेलिया, डायरेक्टर रमेश अग्रवाल, प्लाटेंशन बोर्ड मोहनलाल सेनी झुंझुनूं जिला प्रमुख रोहिताश खींचर झालावाड़ जिला प्रमुख विजय पाटीदार, चूरू जिला प्रमुख पृथ्वी सिंह,कोटपुतली जिला प्रमुख साहिल जी, जयपुर जिला प्रमुख विजेंद्र जी, बांसवाड़ा जिला प्रमुख मुकेश पंचाल,प्रतापगढ़ जिला प्रमुख मालाराम मीणा, उदयपुर जिला प्रमुख बद्री लाल जी ,, शामिल हुए। इस अवसर पर निवेदक जिला प्रमुख अधिकारी अशोक पाटीदार, उपजिला प्रमुख अधिकारी बलवीर अहारी, उपजिला प्रमुख अधिकारी विजय कुमार टॉक, जिला सचिव कांतिलाल पाटीदार ,जिला सदस्य धनराज लबाना, ऋषि दवे ,उमेश जानी, कांता पाटीदार, नीलेश दवे ,चंद्रेश कलाल, निशांत डेंडोर, अखिलेश ,मेरा मीणा, अंजलि पाटीदार, सुनील पाटीदार, प्रभुलाल रोत ,उमेश मीणा सहित मौजूद रहे।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देना और वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करना था। "कार्यशाला के बाद ऑडिटोरियम परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथियों और उपस्थित लोगों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में हाल ही आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर राहुल द्विवेदी ने बताया कि पेड़ तो हम लगाते है पर संरक्षण करना भी हमारी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक पेड़ मां के नाम पर अभियान चलाया है। उसे आगे बढ़ाने की हमारी जिम्मेदारी है। पेड़ काटना एक इंसान की हत्या करना माना गया है।

आज पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद गुजरात राज्य में केंद्रीय कार्यालय से केन्द्रीय वाइस चेयरमैन उदयन कुलश्रेष्ठ,संयुक्त सचिव शिवम् शर्मा एवं गुजरात राज्य के चेयरमैन सखन भाई खांट के नेतृत्व में गुजरात राज्य के विभिन्न जिलों से जिला सदस्य नियुक्त किए गए। साथ ही सभी नवनिर्वाचित जिला सदस्यों को परिषद द्वारा योजनाएं, एवं उनके कार्यों के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया।

इंदौर मध्यप्रदेश के दौरे पर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल पाटीदार जी के नेतृत्व में इंदौर जिला प्रमुख अधिकारी सहित सभी पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय चेयरमैन के समक्ष मानसून के लिए वृक्षारोपण की चर्चा हुई इस वार्तालाप में केन्द्र टीम से केंद्रीय वाइस चेयरमैन तुषार शर्मा जी, एवं म.प्र. से ओम प्रकाश दहिया जी,वल्लभ पटेल जी,सचिन श्रीवास्तवजी,नीरज शर्मा जी सहित सभी मध्यप्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे।

उत्तरप्रदेश के वाराणसी में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम में परिषद की वाराणसी टीम के द्वारा मानसून माह में एक लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया गया साथ ही उत्तरप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन के दिन परिषद के उत्तर प्रदेश प्लांटेशन बोर्ड के चेयरमैन पवन रघुवंशी के द्वारा वाराणसी क्षेत्र को अगले एक साल में प्लास्टिक मुक्त करने के लिए कार्यकारिणी बनाए जाने की घोषणा की गई । इस मौके पर केंद्रीय चेयरमैन राहुल द्विवेदी ने कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री का लोकसभा क्षेत्र है अभी तक प्रधानमंत्री जी के द्वारा विभिन्न योजनाएं के द्वारा जनता के लिए कल्याणकारी योजना चलाई गई है अब समय हमारा है कि हम भी हमारे प्रधानमंत्री जी का चाहे स्वच्छता अभियान हो या एक पेड़ मां के नाम अभियान हो हमको पूर्ण समर्पण से एक जिम्मेदार नागरिक बन कर अभियान को सफल करना है । इस कार्यक्रम के आयोजक पवन रघुवंशी,लक्ष्मण कुमार, लोहाणा मोहित श्रीवास्तव । सिंचाई एवं जल संसाधन कंचन लता वर्मा , सुषमा शुक्ला , कंचन सिंह राजपूत, महिला अधिवक्ता उज्वल वर्मा तनु श्रीवास्तव राकेश शुक्ला सुषमा शुक्ला निशांत श्रीवास्तव विश्वाश जायसवाल जबीर सिद्धकी ,आदर्श अग्रहरि ,सुषमा सिंह,आदर्श रघुवंशी ,राहुल गुप्ता पीयूष मेहरोत्रा ,दिलीप सिंह अंशुमन महत्व सहित आदि लोगों को सम्मानित किया गया।

New Delhi, June 5, 2025 Module of Environment, Forests & Climate Change Promotion Council - Unit India Launches "Har Ghar Hariyali" Campaign National Initiative: A Pioneering Step Towards Greening India In a decisive move to combat climate change and promote sustainable living, the Module of Environment, Forests & Climate Change Promotion Council - India (MoEFCCPC-India) today launched the "Har Ghar Hariyali" (Green Every Home) campaign. This nationwide initiative empowers every Indian household to actively participate in environmental conservation through tree plantation. Shri Rahul Dwivedi, Chairman, moefccpc unveiled the vision: "Har Ghar Hariyali marks the beginning of our collective endeavour; it’s a "socio-environmental revolution!" Our goal extends beyond planting trees – we aim to transform every household into a green frontier. This initiative will deliver triple impact: scientifically-proven carbon reduction (studies show a mature tree absorbs 20-25 kg CO₂ annually!), tangible biodiversity boost, and most crucially – ingraining the belief that ‘environmental conservation is self-preservation in every Indian family." "Imagine: For just ₹1 per day, any household can turn its courtyard into an epicentre of environmental revolution. This nominal investment will secure not only a greener future for coming generations but also cleaner air (20-30% pollution reduction), cooler microclimates (2-5°C temperature drop), and a thriving natural heritage. This is direct, empowered, and inclusive nation-building." you need more information, you may also refer to our official circular." At present, this campaign is being launched as a pilot project only in the Delhi-NCR and Jaipur regions. You will continue to receive timely updates related to this campaign through authorized sources. Please do not trust any misleading information or make any payments without official confirmation.

North East ( Seven States) 🌱🇮🇳 World Environment Day Celebration 🌿🌍 On the occasion of World Environment Day, the Module of Environment, Forest and Climate Change Promotion Council of India (MOEFCC-PC) proudly organized a special celebration in the beautiful green states of Sikkim,nagaland,Assam,manipur,tripura, meghalaya, mizoram— a true model of ecological harmony. 🌿 From inspiring awareness talks to hands-on plantation drives, the event brought together environmental leaders, students, volunteers, and local communities in a collective commitment to #BeatPlasticPollution and restore our ecosystems. ✨ Highlights of the event: 🌱 Massive tree plantation activity 📢 Environmental awareness campaign 🤝 Collaboration with local green startups 👧 Youth engagement & eco-pledge initiative Let’s continue to work together towards a cleaner, greener, and sustainable India. 🌎💚

State of Haryana World Environment Day - Tree Plantation Program Environment Day was organized in all districts of India on the direction of Central Chairman Mr. Rahul Dwivedi ji, in this series, Haryana State also districts Mr. Afsar Rawal by Haryana Environment Council at Deenabandhu Government College, Panipat Organized under the leadership of Vice President, Haryana Environment Council. 📅 Event Details: 1. Welcome speech – By the College Principal 2. Address on Environment Conservation - By Mr. Officer Rawal 3. The beginning of the "A Tree Mother's Name" campaign - Plantation in college campus 4. Collective resolution by students and staff – Every student will adopt a plant 5. Thanksgiving - by College Environment Club Coordinator

हरियाणा राज्य विश्व पर्यावरण दिवस— वृक्षारोपण कार्यक्रम केंद्रीय चेयरमैन श्री राहुल द्विवेदी जी के दिशानिर्देश पर भारत के सभी राज्यों के जिलों में पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया, इसी श्रंखला में हरियाणा राज्य के भी जिलों में आयोजन किए गए जिसमें दीनबंधु सरकारी कॉलेज, पानीपत में हरियाणा पर्यावरण परिषद द्वारा श्री अफ़सर रावल उपाध्यक्ष, हरियाणा पर्यावरण परिषद के नेतृत्व में आयोजन किया गया। 📅 कार्यक्रम का विवरण: 1. स्वागत भाषण – कॉलेज प्राचार्य द्वारा 2. पर्यावरण संरक्षण पर उद्बोधन – श्री अफ़सर रावल जी द्वारा 3. “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की शुरुआत – कॉलेज परिसर में पौधारोपण 4. विद्यार्थियों व स्टाफ द्वारा सामूहिक संकल्प – हर छात्र एक पौधा अपनाएगा 5. धन्यवाद ज्ञापन – कॉलेज एनवायरनमेंट क्लब संयोजक द्वारा

गुजरात राज्य विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के केंद्रीय चेयरमैन श्री राहुल द्विवेदी जी के दिशानिर्देश पर श्री जुनागढ हनुमान जी मंदिर बेरणा हिंमतनगर में “ वृक्षारोपण कार्यक्रम “ हुआ जिसमें मंदिर के महंत श्री मुरलीदास जी महाराज, श्री ब्रिजेश पटेल ( केंद्रीय निर्देशक, MOEFCCPC - India), श्री प्रवीणभाई बारोट, श्री नीतनभाइ परमार, विजयभाइ देवासी, गोपालभाइ , गणपतभाइ गढवी, नैतिकभाइ, जयेशभाइ , जनकभाइ, राघेय की उपस्थिति रही. विश्व पर्यावरण दिवस न केवल ऐक जागरूकता अभियान है बल्कि यह ऐक वैश्विक आंदोलन है जो हमें हमारे पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदारियों की याद दिलाता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने “ऐक पेड़ माँ के नाम “ संकल्प के साथ अभियान जुड़ने के लिए सभी देशवासियों से अपील करते हैं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भुपेंद्र यादवजी ऐंव पर्यावरण परिषद के हमारे मार्गदर्शक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल द्विवेदी जी नेतृत्व में पर्यावरण बचाओ भविष्य बचाओ एवं प्रकृति हमारी माता है इसका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है यह संकल्प को चरितार्थ करना हमारा कर्तव्य हैं और आनेवाले समय में उनके नेतृत्व में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम कीये जाएँगे.

Delhi NCR World Environment Day Under the visionary guidance of Central Chairman Shri Rahul Dwivedi ji, the Environment, Forest and Climate Change Promotion Council successfully organized a large-scale Plantation Drive in Delhi NCR. The drive was graced by the presence of Central Vice Chairman Shri Shailesh Garg and Central Director of Plantation Board Smt. Rashmi Sharma, along with various council members and respected social dignitaries.

Date: June 7, 2025 Location: Roorkee, Uttarakhand Cantonment area strengthens green initiative with support from Roorkee Cantonment Board A high-level team from "Environment, Forest and Climate Change Promotion Council - India Unit" (MoEFCCPC-India) recently visited the Roorkee Cantonment area. The delegation included Major Dheer Singh, Shri Mihir Kumar, and Shri Pradeep Awasthi. The team was approached by the Roorkee Cantonment Board with a request to undertake tree plantation on defense land under the green initiative. - Shri Vishal Saraswat, Chief Executive Officer of Roorkee Cantonment Board, appreciated the council's work and assured full cooperation. He introduced his team members who will guide the entire tree plantation process. - Specific land parcels were identified for tree plantation, which were inspected by our team. - Soil samples were collected for testing, and suitable plant species were discussed based on climate and soil conditions. - A detailed plan was agreed upon to ensure plant security, monitoring, and maintenance. On this occasion, Shri Rahul Dwivedi, National Chairman of MoEFCCPC, said, "Institutional support gives sustainability to environmental initiatives. We are grateful to Roorkee Cantonment Board for their positive approach and cooperation." Major Dheer Singh informed that a similar effort will be made in Meerut Cantonment area, for which a meeting has been held with senior officials who have assured personal and institutional cooperation. This initiative is a significant step towards environmental conservation, biodiversity promotion, and the Green India campaign. The council aims to transform military cantonment areas into green spaces, promoting environmental balance and community participation. *Request Note to the Editor* This initiative is not limited to a single state but is part of a nationwide green mission led by the National Executive Team of MoEFCCPC-India. We respectfully request media houses to treat and present this as a national-level news story, reflecting the broader vision to transform defence cantonments into model green zones for sustainable development. It holds national significance beyond the local context.

Madhya Pradesh State On the occasion of World Environment Day, the पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद (भारत) (MOEFCCPC INDIA), chaired by the Madhya Pradesh representative, has organized a large-scale tree plantation program across various districts of the state. This initiative aims to foster environmental conservation, expand green cover, and mitigate the impacts of climate change. The campaign is being actively supported by local authorities, NGOs, and engaged citizens who are working together to strengthen local ecosystems and enhance biodiversity. As part of this program, thousands of saplings are being planted to improve air quality, promote water conservation, and enhance soil fertility, contributing to a healthier and more sustainable future. This collective effort marks a significant step towards sustainable development and environmental stewardship.

Rajasthan State पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद् (भारत) के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला झुंझुनूं में स्थानीय स्तर पर पौधारोपण का कार्य किया गया। जिसमें परिषद् के प्लांटेशन बोर्ड के राजस्थान राज्य निदेशक मोहन लाल सैनी एवं परिषद् के राजस्थान राज्य सदस्य नीरज शर्मा द्वारा पौधारोपण किया गया और इस राष्ट्रीय अभियान में अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया गया। इस अभियान में जिला सदस्य दीपक राव, लीला जी, इंद्राज सैनी, देवांश सैनी, रोहिताश आदि मौजूद रहे।

Rajasthan State 🌿 Happy Talent Foundation द्वारा पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण अभियान आयोजित 🌿 जयपुर, 5 जून 2025: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर Happy Talent Foundation की ओर से श्रीमान राहुल द्विवेदी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद भारत के आदेशानुसार सचिव श्री मनीष शर्मा के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था की टीम के सदस्य राजेश भारद्वाज, सुनील मंगल व अन्य सहयोगियों की उपस्थिति में यह अभियान जनविहार JDA पार्क, गुरु कृपा कॉलोनी पार्क और मूकबधिर बच्चों के विद्यालय में संपन्न हुआ। इस अभियान में बच्चों Lakshya Jangid और Hairal ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों और स्थानीय निवासियों ने मिलकर दर्जनों पौधे लगाए। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और आने वाली पीढ़ियों को हरियाली से जोड़ना था। संस्था के संस्थापक ने बताया कि "वृक्षारोपण सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी ज़िम्मेदारी है।" Happy Talent Foundation न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है, बल्कि समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण सुरक्षा जैसे विषयों पर भी निरंतर कार्य कर रही है। संस्था का लक्ष्य बच्चों को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना और साथ ही उन्हें प्रकृति से जोड़ना है।

राजस्थान राज्य श्रीमान राहुल द्विवेदी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद भारत के आदेशानुसार कोटपूतली जिला प्रमुख अधिकारी श्री साहिल शर्मा जी के नेतृत्व में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर कोटपूतली जिले में 1100 पेड़ों का पौधारोपण किया गया जिसमें कोटपुतली उपजिला प्रमुख अधिकारी मनोज शर्मा व सुभाष यादव, विराट नगर विधानसभा प्रभारी भीमशरण राठी कोटपूतली विधानसभा प्रभारी अनिल शर्मा एवं जिला सचिव योगेश शर्मा एवं समस्त कोटपुतली टीम का सहयोग रहा।

Maharashtra state Program at Jamana on the occasion of World Environment Day Today, on 5th June, Shri Bharatsingh Padvi of Satpuda Development Manch organized a tree-destination meeting at Akkalkuwa District Nandurbar. Maharashtra State Director Pradeep Kumar Kshatriya and Chairman of Ekdanta Consultancy Mr. Abhay Deshpande, who was present at this program. Members

दिनांक 11 फरवरी 2025 पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद सीकर जिला की वृक्ष संरक्षण कार्यशाल का आयोजन जिला प्रमुख अधिकारी रामकिशन शर् नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर केंद्रीय चेयरमैन राहुल द्विवेदी ने कहा कि वृक्ष संरक्षण के लिए परिषद की सीकर जिले की टीम के द्वारा किए गए कार्य अत्यंत प्रशंसनीय हैं। भविष्य में सीकर जिले में ग्राम वन योजना का प्रचार प्रसार युद्ध स्तर पर किया जाएगा इस कार्यक्रम में 2000 से अधिक नवीन कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की तथा विधायक प्रत्व इस चेयरमैन सत्यपाल सिंह केंद्रीय निदेशक रश्मि शर्मा,राजस्थान चेयरमैन देशराज वर्मा,जिला प्रमुख अधिकारी दौसा संतोष बैरवा,एवं सभी सीकर जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद ईकाई (भारत), गुजरात, दीव, दमन तथा दादरा एवं नगर हवेली (MOEFCCPC) के विभिन्न जिलों की तालुका समिति की बैठक अलग अलग तालुका में दिनांक 25 जनवरी 2025 से 29 जनवरी 2025 में आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत परिषद की योजनाओं को पदाधिकारियों द्वारा सभी सदस्यों को अवगत कराया गया।

गुजरात के चेयरमैन शकन भाई खाट के नेतृत्व में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद गुजरात कार्यालय का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि परिषद केभारत के चेयरमैन राहुल द्विवेदी ने फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया कार्यक्रम में देवशी भाई सेवसानी, मध्यप्रदेश चेयरमैन हीरालाल पाटीदार, रवींद्र भाई खाट दमन द्वीप डॉ बलवंत पटेल,गांधीनगर के जिला प्रमुख अधिकारी एवं उनकी समस्त टीम के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आज दिनांक 25 1 2025 को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद इकाई भारत की ओर से अलवर जिले में किशनगढ़ बास के बीबीरानी में मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यावरण वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत लगाए पेड़ इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री हेम सिंह बढ़ाना पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव जी और अलवर जिला प्रमुख बलवीर छिललर जी अलवर जिला कलेक्टर आरती शुक्ला जी पुलिस अधीक्षक और राजस्थान सरकार के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन परिषद राजस्थान की ओर से डायरेक्टर रमेश अग्रवाल अलवर इस अवसर पर जिला प्रमुख अधिकारी जीतू चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय चेयरमैन राहुल द्विवेदी और राजस्थान परिषद के चेयरमैन देशराज वर्मा के नेतृत्व में पेड़ो के संरक्षण का कार्यक्रम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है दोसा जिला प्रमुख अधिकारी संतोष बेरवा जी और काउंसलिंग के अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित होकर अनेक पेड़ लगाकर पर्यावरण को स्वस्थ करने का कार्यक्रम किया ||

आज दिनांक 19-01-2025 को प्रातः 10:15 बजे भारतीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद, गुजरात, दीव, दमन तथा दादरा एवं नगर हवेली (MOEFCCPC) की गांधीनगर जिले की गांधीनगर तालुका समिति की बैठक गांधीनगर स्थित सेक्टर-9 स्थित बंगला नंबर-9 में आयोजित की गई। जिसमें 24 जनवरी 2025 को कार्यालय उद्घाटन और पौधा रोपण कार्यक्रम किया जाएगा |

गुजरात के चेयरमैन श्री सकन भाई खाट जी के नेतृत्व में अलग अलग जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम वन बनाने को लेकर मीटिंग करने का दौर जारी है

पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के लिए श्रद्धांजलि सभा के साथ उनकी याद में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद् द्वारा भोपाल में पर्यावरण योद्धा पुरस्कार से हुईं कई विभूतियां सम्मानित-मध्यप्रदेश भोपाल

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए परिषद द्वारा 1100 स्टील की थाली और 2100 कपड़े के थैले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि प्रमुख संदीप बालियान को भेंट की|

Santosh Bairwa, District Head Officer, Rajasthan District Dausa, Environment Forest and Climate Change Promotion Council, discussing the District Executive Program of Dausa on 21st December with Honorable Union Minister Shri Bhupendra Yadav.

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के साथ मिलकर काम करती बरगद फाउंडेशन|

Arm Wrestling Championship

अलवर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव रियाद, सऊदी अरब में COP16 में भारतीय मूल के छात्रों से मिले, उन्होंने छात्रों से पर्यावरण संरक्षण और हरित जीवनशैली पर बात-चीत की |

Yogi ji meet

State Member Order Release In Head Office -Delhi

Meet

Order Release Of State Member In Delhi Head Office

Meeting Of District And State Member Of Rajasthan In Jaipur With Chairman And Vice Chairman Of MOEFCC promotion Council Of India

District Member Of Rajasthan State Order Release On Dated 26-12-2024

Plantation Campaign Held By Environment Board Of MOEFCCPC India

Chhattisgarh District Member Order Release On Date 16-10-2024

Paryavaran Yodha Award 2024-25 Given By Council Officials

MOEFCCPC Plantation Campaign/ Ek Ped Maa Ke Naam

MOEFCCPC Padyatra For Environment Protection Campaign

Paryavaran Yodha Award 2024-25 Held In Jaipur On Date 06-10-2024

Plantation Campaign In School- Uttar Pradesh

State Member Meeting in Head Office-Delhi

MOEFCCPC Maharashtra Meeting

Deputy Chief Minister MOEFCCPC Environment Campaign

Conference On Environment Conservation

Environment School Campaign

Program

पर्यावरण

आज अलवर जिले में श्री वीर हड़मल जी राईका सेवा समिति का राष्ट्रीय गौरव दिवस मनाया गया जिसमें समाज के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी ने इस मौके पर राईका समाज के लिए भवन और पशु पालन संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की घोषणा की ,राहुल द्विवेदी ने क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय पर्यावरण वन मंत्री जी के जिले में विकास कार्यों को लेकर उनकी सजगता और जनहित की हर योजना का घर घर तक पहुंचाने जाने के कार्यों को लेकर प्रशंसा करते हुए कहा की हम सबके लिए गौरव का विषय है कि हमारे सांसद और मंत्री भूपेंद्र यादव जी आज भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतराष्ट्रीय बिग कैट एलायंस के अध्यक्ष के रूप में 95 देशों को एकजुट कर बिग कैट संरक्षण पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे इस कार्यक्रम में संत देसराज जी देवासी महाराज,आयोजन समिति के लाल सिंह देवासी,समय सिंह, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, उपाध्यक्ष शैलेश गर्ग, सचिव मनीष वर्मा,मीडिया सचिव साहिल शर्मा और उपस्थित रहे।

GET IN TOUCH

Important Links
  • Contact Us
  • About Us
  • Career
  • Copyright Policy
Quick Links
  • Tender
  • Payment
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
  • Site Map
Contact Us

Email : info@moduleofefccpc.org

Call : +01140548984

Address : Prakrati Bhawan, A-64, FIEE Complex, Okhla Phase-II, New Delhi-110020

Follow us on Facebook

Terms & conditions | Privacy policy | Disclaimer

Copyright 2024-2025

Visitors: 3831551 / Updated : 24-04-2025