आज अलवर वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन को ‘एक देश, एक चुनाव’ विषय पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय मंत्री पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय श्री भूपेंद्र यादव जी ने संबोधित किया। सभी पत्रकार बंधुओं से इस विषय पर जागरूकता बढ़ाने की अपील की। एक साथ चुनाव कराने से विभिन्न चुनाव चक्रों से जुड़े वित्तीय खर्चों में भारी कमी आएगी। यह मॉडल प्रत्येक चुनाव के लिए मानव-शक्ति, उपकरणों और सुरक्षा संसाधनों की तैनाती से संबंधित व्यय को भी घटाता है। कार्यक्रम के अंतर्गत अलवर के पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया इस कार्यक्रम में अलवर से विधायक व राजस्थान सरकार के वन मंत्री श्री संजय शर्मा, सिविल लाइंस विधायक श्री गोपाल शर्मा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद भारत के चेयरमैन श्री राहुल द्विवेदी,राजस्थान के चेयरमैन श्री देशराज वर्मा, अलवर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला, आर्या कॉलेज से डॉ. वी. के. अग्रवाल जी अलवर जिला प्रमुख सहित सभी वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।