महाराष्ट्र पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के राज्य निदेशक प्रदीप कुमार क्षत्रिय द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अतंर्गत कार्य करने वाले पर्यावरण योद्धाओं का सम्मान समारोह और वृक्ष संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महाराष्ट्र में कई जिलों से आए एनजीओ सामाजिक संगठनों ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्यातिथि परिषद के भारत के चेयरमैन राहुल द्विवेदी रहे एवं अध्यक्षता क्षेत्र के विधायक राजेश दादा पदवी,मेयर अजय भैया परदेसी सहित केंद्रीय निदेशक अनिल दूत मध्यप्रदेश के चेयरमैन हीरालाल पाटीदार,गुजरात परिषद चेयरमैन शकन भाई खाट,दमन द्वीप से डॉ बलवंत पटेल, गांधीनगर से देवशी भाई, और महाराष्ट्र प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे।