MOEFCCPC SURAT DISTRICT गुजरात प्रदेश अध्यक्ष शकन भाई खाट जी के मार्गदर्शन से ओर सूरत डिस्ट्रिक्ट अध्यक्ष माननीय चंद्रभान सोनावने जी की आगेवानी में कार्यक्रम कराया गया। सूरत डिस्ट्रिक्ट, तालुका चोरियासी, गांव मोरा टेकडा में गांव के लोगों को पर्यावरण के बारे में जानकारी दी गई और तालुका अध्यक्ष भावना पटेल जी का स्वागत किया गया, सूरत डिस्ट्रिक्ट के डायरेक्टर आशीष देसाई जी का भी स्वागत किया गया।