आज नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद हरियाणा के चेयरमैन श्री भारत शर्मा जी ने हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नयाब सैनी जी से शिष्टाचार भेंट की। इस आत्मीय मुलाकात के दौरान श्री भारत शर्मा जी ने मुख्यमंत्री जी को परिषद के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया साथ ही प्रदेश के उज्जवल पर्यावरणीय भविष्य की ओर एक मजबूत कदम की ओर अग्रसर योजनाओं को प्रस्तुत भी किया। इस अवसर पर केंद्रीय निदेशक श्री पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह जी एवं दिल्ली राज्य के वाइस चेयरमैन श्री सुरेंद्र राव जी के साथ पदाधिकारी भी मौजूद रहे। यह मुलाकात प्रेरणा, संवाद और पर्यावरणीय समर्पण का संगम रही, जहाँ प्रदेश की हरियाली और सतत विकास को लेकर विचारों का आदान-प्रदान हुआ।