गुजरात के चेयरमैन शकन भाई खाट के नेतृत्व में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद गुजरात कार्यालय का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि परिषद केभारत के चेयरमैन राहुल द्विवेदी ने फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया कार्यक्रम में देवशी भाई सेवसानी, मध्यप्रदेश चेयरमैन हीरालाल पाटीदार, रवींद्र भाई खाट दमन द्वीप डॉ बलवंत पटेल,गांधीनगर के जिला प्रमुख अधिकारी एवं उनकी समस्त टीम के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।