गुजरात राज्य विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के केंद्रीय चेयरमैन श्री राहुल द्विवेदी जी के दिशानिर्देश पर श्री जुनागढ हनुमान जी मंदिर बेरणा हिंमतनगर में “ वृक्षारोपण कार्यक्रम “ हुआ जिसमें मंदिर के महंत श्री मुरलीदास जी महाराज, श्री ब्रिजेश पटेल ( केंद्रीय निर्देशक, MOEFCCPC - India), श्री प्रवीणभाई बारोट, श्री नीतनभाइ परमार, विजयभाइ देवासी, गोपालभाइ , गणपतभाइ गढवी, नैतिकभाइ, जयेशभाइ , जनकभाइ, राघेय की उपस्थिति रही. विश्व पर्यावरण दिवस न केवल ऐक जागरूकता अभियान है बल्कि यह ऐक वैश्विक आंदोलन है जो हमें हमारे पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदारियों की याद दिलाता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने “ऐक पेड़ माँ के नाम “ संकल्प के साथ अभियान जुड़ने के लिए सभी देशवासियों से अपील करते हैं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भुपेंद्र यादवजी ऐंव पर्यावरण परिषद के हमारे मार्गदर्शक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल द्विवेदी जी नेतृत्व में पर्यावरण बचाओ भविष्य बचाओ एवं प्रकृति हमारी माता है इसका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है यह संकल्प को चरितार्थ करना हमारा कर्तव्य हैं और आनेवाले समय में उनके नेतृत्व में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम कीये जाएँगे.