हरियाणा राज्य विश्व पर्यावरण दिवस— वृक्षारोपण कार्यक्रम केंद्रीय चेयरमैन श्री राहुल द्विवेदी जी के दिशानिर्देश पर भारत के सभी राज्यों के जिलों में पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया, इसी श्रंखला में हरियाणा राज्य के भी जिलों में आयोजन किए गए जिसमें दीनबंधु सरकारी कॉलेज, पानीपत में हरियाणा पर्यावरण परिषद द्वारा श्री अफ़सर रावल उपाध्यक्ष, हरियाणा पर्यावरण परिषद के नेतृत्व में आयोजन किया गया। 📅 कार्यक्रम का विवरण: 1. स्वागत भाषण – कॉलेज प्राचार्य द्वारा 2. पर्यावरण संरक्षण पर उद्बोधन – श्री अफ़सर रावल जी द्वारा 3. “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की शुरुआत – कॉलेज परिसर में पौधारोपण 4. विद्यार्थियों व स्टाफ द्वारा सामूहिक संकल्प – हर छात्र एक पौधा अपनाएगा 5. धन्यवाद ज्ञापन – कॉलेज एनवायरनमेंट क्लब संयोजक द्वारा