एक पेड़ मां के नाम कार्यशाला का आयोजन डूंगरपुर. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संर्वधन परिषद की ओर से विजयराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में गुरुवार को "एक पेड़ मां के नाम" कार्यशाला एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता कमलेश भाई शास्त्री, मुख्य अतिथि जनजाति विकास विभाग मंत्री बाबुलाल खराड़ी जी, अध्यक्षता राष्ट्रीय चेयरमैन (Moefccpc)राहुल द्धिवेदी, विशिष्ठ अतिथि चैयरमैन गुजरात एमओईएफसीसीपीसी शकुन खांट, राजस्थान चेयरमैन देशराज वर्मा , पूर्व सांसद व कैबिनेट मंत्री कनकमल कटारा, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुशील कटारा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, , जिला प्रमुख सूर्या अहारी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु पंडया, सभापति अमृत कलासुआ, भाजपा प्रत्याशी बंशीलाल कटारा, राजस्थान चैयरमैन एमओईएफसीसीपीसी देशराज वर्मा,राष्ट्रीय सचिव कुलदीप सुरेलिया, डायरेक्टर रमेश अग्रवाल, प्लाटेंशन बोर्ड मोहनलाल सेनी झुंझुनूं जिला प्रमुख रोहिताश खींचर झालावाड़ जिला प्रमुख विजय पाटीदार, चूरू जिला प्रमुख पृथ्वी सिंह,कोटपुतली जिला प्रमुख साहिल जी, जयपुर जिला प्रमुख विजेंद्र जी, बांसवाड़ा जिला प्रमुख मुकेश पंचाल,प्रतापगढ़ जिला प्रमुख मालाराम मीणा, उदयपुर जिला प्रमुख बद्री लाल जी ,, शामिल हुए। इस अवसर पर निवेदक जिला प्रमुख अधिकारी अशोक पाटीदार, उपजिला प्रमुख अधिकारी बलवीर अहारी, उपजिला प्रमुख अधिकारी विजय कुमार टॉक, जिला सचिव कांतिलाल पाटीदार ,जिला सदस्य धनराज लबाना, ऋषि दवे ,उमेश जानी, कांता पाटीदार, नीलेश दवे ,चंद्रेश कलाल, निशांत डेंडोर, अखिलेश ,मेरा मीणा, अंजलि पाटीदार, सुनील पाटीदार, प्रभुलाल रोत ,उमेश मीणा सहित मौजूद रहे।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देना और वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करना था। "कार्यशाला के बाद ऑडिटोरियम परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथियों और उपस्थित लोगों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में हाल ही आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर राहुल द्विवेदी ने बताया कि पेड़ तो हम लगाते है पर संरक्षण करना भी हमारी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक पेड़ मां के नाम पर अभियान चलाया है। उसे आगे बढ़ाने की हमारी जिम्मेदारी है। पेड़ काटना एक इंसान की हत्या करना माना गया है।