तारीख: 30 अप्रैल 2025 स्थान: राजकीय विद्यालय, शहजादपुर, सोनीपत "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित ज़िला सोनीपत के राजकीय विद्यालय में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के चेयरमैन श्री भारत शर्मा और ग्राम सरपंच श्री दीपक शर्मा के साथ साथ परिषद से हरियाणा राज्य के पदाधिकारियों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। अपने संबोधन में श्री भारत शर्मा ने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ को गोद लें और उसकी देखभाल करें, ताकि हम सब मिलकर आने वाले भविष्य को हरा-भरा और सुरक्षित बना सकें। उन्होंने पेड़ को माँ के प्रति सम्मान के रूप में अपनाने की प्रेरणा दी। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक मूल्यों को एक साथ जोड़ते हुए पूरे क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत बन रहा है।