गुजरात द्वारका में आयोजित "एक पेड़ मां के नाम" वृक्ष संरक्षण कार्यशाला में कार्यक्रम के अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक प्रभुबा मानेक जी की अध्यक्षता में प्रकृति बचाओ के संदेश से शुरू हुआ इस कार्यक्रम में गुजरात के चेयरमैन शकन भाई खाट ने गुजरात टीम को निर्देश दिया कि पेड़ के संरक्षण के साथ साथ प्लास्टिक मुक्त गुजरात का सपना भी सच होगा इस अवसर पर गौशाला जाकर पौधा रोपण किया जिसमे सबसे अधिक बड़,पीपल,नीम के पेड़ लगाए गए